विश्व शांति महोत्सव

विश्व शांति महोत्सव

◆ हाल ही में बिहार के गया में शांति मार्च के साथ विश्व शांति महोत्सव की शुरुआत हुई

◆ यह महोत्सव चार दिवसीय महोत्सव है।

 

विश्व शांति महोत्सव के बारे में

◆ गौरतलब है कि पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले गुरुवार, 16 मार्च 2023 से शांति मार्च के साथ चार दिवसीय विश्व शांति महोत्सव का शुभारंभ हुआ। 

◆ इसकी सबसे खास बात यह है कि इस महोत्सव में देश-विदेश के नामचीन धार्मिक स्कॉलर जुटेंगे। 

◆ साथ ही, इस महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत विख्यात कवि व शायर अपनी कविताओं व गजलों के जरीए शांति, सौहार्द, प्रेम व भाईचारा का संदेश भी देंगे।

◆ इस कार्यक्रम में भी युवाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष रुप से बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का भी आयोजन किया जाएगा। 

◆ इस कार्यक्रम में बच्चों की भी विशेष भूमिका रहेगी और कार्यक्रम की शुरुआत में जो शांति मार्च निकाला जाएगा उसमें बच्चों के हाथों में तख्तियां लेकर शांति का पैगाम विश्व को देंगे। 

◆ इस महोत्सव का समापन समारोह गांधी मैदान में किया जाएगा। 

◆  17 मार्च को आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी करेंगे।

 

कार्यक्रम की रूपरेखा

◆17 मार्च को विश्व शांति सम्मेलन होगा। इसमें धार्मिक स्कॉलरों (सनातन, इस्लाम, बौद्ध, सिख, जैन और ईसाई) का जमघट रहेगा। मुख्य वक्ता के तौर पर सनातन से आचार्य गोस्वामी सुशील, श्री संपूर्णानंद सरस्वती, पं. रामाचार्य जी महाराज, बौद्ध से वेन पी सिवली थेरो, इस्लाम से अजमेर शरीफ से हजरत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती, अतहर खान, एजाज़ अहमद असलम, जैन से आचार्य लोकेश मुनि, सिख से सरदार परमपाल सिंह शामिल रहेंगे।

◆ 18 को कवि सम्मेलन, 19 को बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा। 18 मार्च,को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियों और शायरों से सुसज्जित कवि सम्मेलन-सह-मुशायरा का आयोजन होगा। इसमें मंजर भोपाली, जौहर कानपुरी, लता हया, हामिद भुसावली, सुनील कुमार तंग जैसे कवि व शायर प्रेम, शांति व सौहार्द्ध पर अपनी कविता का पाठ करेंगे। 

◆ विश्व शांति महोत्सव में प्रसिद्ध सेंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार बालू से आकृति उकेर विश्व को शांति का संदेश देंगे।

भारत की धरती से इस पूरे कार्यक्रम से पूरे विश्व में शांति का पैगाम जाएगा जोकि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सबसे ज्यादा जरूरी है, पूरा विश्व अमन चैन के साथ रहे इसी उद्देश्य से विश्व शांति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसका हम सभी को भी संकल्प लेना चाहिए और अपनी तरफ से समाज और देश में शांति और सौहार्द एवं भाईचारे का माहौल बनाकर एक विशेष संदेश देने की नैतिक जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए।