बिहार के ओबरा में अभ्यास कैंप का आयोजन

बिहार के ओबरा में अभ्यास कैंप का आयोजन
file photo

◆हाल ही में ओबरा प्रखंड मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एनएलआर इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से कुष्ठ रोगी एवं फलेरिया से प्रभावित रोगियों के लिए सुरक्षा अभ्यास कैंप का आयोजन किया गया।

◆ इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विक्रम कुमार सिंह, फाउंडेशन समन्वयक शंभू नाथ तिवारी, जिला कुष्ठ कार्यालय चिकित्सक डॉ विजय कुमार, पारा मेडिकल ऑफिसर संतोष कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर, लेखापाल अखिलेश कुमार, प्रदीप कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

 

अभ्यास कैंप के बारे

◆ इस कैंप के तहत कुष्ठ रोग व फ़लोरिया से प्रभावित लोगों को विकलांगता व दुष्प्रभाव से बचाव के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। 

◆ कैंप के दौरान बुनियादी मनोवैज्ञानिक सहायता के बारे में बताया गया। सभी प्रभावितों को सेल्फ केयर किट और एमसीआर फुटवियर का वितरण कैंप के माध्यम से किया गया है। 

◆ लोगों ने बारी बारी से रोग के होने वाले लक्षण एवं नियमित दवा का उपयोग करने की बात कही।

◆ कार्यक्रम में कुष्ठ रोगी के 18 एवं फाइलेरिया के 3 मरीजों के साथ करीब 20 आशा कार्यकर्ता ने इस कार्यक्रम में भाग लिया है। 

◆ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने आशा को जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी फैलेरिया एवं कुष्ठ रोगियों को अस्पताल तक लेकर आए। जो भी इस रोग से ग्रसित हैं।

◆ इस प्रकार के रोग से पीड़ित व्यक्तियों को नियमित उपचार देकर ठीक किया जा सकता है उसी को ध्यान में रखकर इस अभ्यास कैंप का आयोजन किया गया ताकि इसके बारे में पूर्ण जागरूकता सब में आ सके  ◆ फाइलेरिया रोग के रोकथाम के लिए सरकार के तरफ से सभी लोगों के घरों में आशा कार्यकर्ता के माध्यम से दवाइयों का वितरण कराया जाता है। इस दोनों रोगों से ग्रसित लोग बिना निसंकोच आप सभी लोग अस्पताल में आए। 

◆ इन लोगों को सरकार द्वारा बेहतर तरीके से इलाज करवाया जा रहा है और निरंतर इस पर बेहतर कार्य करने की योजनाएं अभ्यास कैंपस के रूप में चलाई जा रही है।

 

निष्कर्ष: स्वस्थ ही संपदा है यह हमारी भारतीय परंपरा कहा गया है और इसी पर अधिक जोर देते हुए जो विभिन्न प्रकार के रोग है जिन पर समय रहते अगर उपचार कर दिया जाए तो बहुत सारी जाने बच सकती है उसी को ध्यान में रखकर सरकार के द्वारा जो अभ्यास के रूप में आयोजन चला रहे हैं उससे निश्चित तौर पर सकारात्मक परिणाम जरूर भविष्य में देखने को मिलेंगे और ऐसी योजना निरंतर सही रूप से चलती रही तो बहुत सारे सकारात्मक पहलू निकल कर आएंगे और जिससे जनता में सकारात्मक ऊर्जा का सर्जन भी होगा।