अद्भुत रोशनी से जगमग आएगा औरंगाबाद

अद्भुत रोशनी से जगमग आएगा औरंगाबाद

◆  शनिवार 25 मार्च, को औरंगाबाद के देव सूर्य कुंड तालाब 5100 दीयों से जगमग होगा।

◆ संध्या काल में देव सूर्यकुंड तालाब पर सूर्य सह गंगा आरती जाएगी

◆  इस दौरान तालाब पर 5100 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे।

◆  इस महाआरती में देव समेत आसपास सैकड़ों लोग शामिल होंगे। ◆ इसके साथ-साथ जिला प्रशासन के आला अधिकारी समेत जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। 

◆ सूर्य सह गंगा आरती का आयोजन देव सूर्य नारायण सेवा समिति द्वारा कराया जा रहा है।

◆ इस दिन पर विशेष रुप से गंगा आरती का भी आयोजन किया जाएगा जिसकी जानकारी समिति द्वारा दी गई है ।

◆ इसके पुख्ता इंतजाम समिति के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है जिसमें  मनीष पाठक, नगर अध्यक्ष पिंटू साहिल, दीपक सिंह, आलोक सिंह, अनूप गुप्ता, दिलीप राज, सतनारायण सिंह शामिल है जिन्होंने महा आरती की पूर्ण रूप से तैयारी कर ली है। 

◆ गौरतलब है कि बक्सर से गंगाजल मंगाया जा रहा है। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि गंगा आरती में काफी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।

◆  भगवान सूर्य की उपासना के लिए ऐतिहासिक सूर्यकुंड का छठ घाट विख्यात है। इस वर्ष भव्यता के साथ छठ पर्व मनाया जाएगा।

◆ गंगा आरती में वाराणसी से ब्राह्मणों को बुलाया गया है। चैत एवं कार्तिक में छठ करने कई राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।

◆  हर साल कार्तिक व चैती छठ के नहाय खाय के दिन वाराणसी के विद्वान ब्राह्मणों द्वारा गंगा आरती कराया जाता है।

 

यह महा आरती महापर्व के रूप में मनाई जाती है और इससे नव वर्ष के साथ ही बिहार में जो विभिन्न उत्सवों और आयोजन शुरू होते हैं वह इसके साथ ही बनते हैं और इस दिन विशेष आयोजन के लिए विशेष समिति द्वारा विशेष इंतजाम किए जाते हैं इस महाआरती को देखना अलौकिक और अदभुता का एहसास करवाता है।