Apple के लिए गुड न्यूज, iPhone के चाइनीज सप्लायर्स को भारत में कारोबार के विस्तार की मंजूरी मिली
नई दिल्लीःएप्पल इंक (Apple Inc) के दर्जनभर से ज्यादा चाइनीज सप्लायर्स को भारत में अपने कारोबार के विस्तार को लेकर शुरुआती मंजूरी मिल गई है. इससे चीन के बाहर असेंबली नेटवर्क के विस्तार की Apple की कोशिशों को एक बड़ा बूस्ट मिला है. आइए जानते हैं कि चीन के किन सप्लायर्स को भारत में कारोबार के विस्तार के लिए शुरुआती अनुमति मिल गई है:
इन कंपनियों को मिली मंजूरी
AirPods और iPhone की असेंबली कनरे वाली लक्सशेयर प्रीसिशन इंडस्ट्री (Luxshare Precision Industry Co.) और लेंस बनाने वाली कंपनी सन्नी ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी ग्रुप कंपनी (Sunny Optical Technology Group Co.) की एक यूनिट उन कंपनियों में शामिल हैं जिन्हें अप्रुवल मिली है.
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के विभिन्न प्रमुख मंत्रालयों द्वारा अनुमति मिलना भारत में विस्तार की दिशा में हुई प्रगति को दिखाता है. अब इन कंपनियों को भारत में ज्वाइंट वेंचर बनाने के लिए घरेलू कंपनियों के साथ साझेदारी करनी होगी.
चीन से निर्भरता कम करना चाहती हैं कई कंपनियां
Apple और अमेरिका के अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड्स चीन से अपनी निर्भरता कम करना चाहते हैं. भारत और चीन के बीच हालिया राजनीतिक तनावों के बावजूद भारत ने अपने पड़ोसी मूल्क की कंपनियों को देश में कारोबार के विस्तार की मंजूरी दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर के विकास को राष्ट्रीय प्राथमिकता बना दी है. भारत में विस्तार की योजना पर काम कर रही कंपनियों को सरकार वित्तीय प्रोत्साहन के साथ-साथ कई तरह के सपोर्ट उपलब्ध करा रही है. Apple इस दिशा में अहम भूमिका निभा रही है.
इस मामले से अवगत सूत्रों ने बताया कि Apple ने भारत में उसकी मौजूदगी के लिए 14 सप्लायर्स को अहम बताया है.