गया: मैंगरा थाने का नया भवन हुआ उद्घाटन, नक्सल गतिविधि पर लगेगी लगाम

गया: मैंगरा थाने का नया भवन हुआ उद्घाटन, नक्सल गतिविधि पर लगेगी लगाम

गया, 24 अक्टूबर 2023: गया जिले के मैगरा थाना का नया भवन बुधवार को उद्घाटन किया गया। उद्घाटन गया के एसएसपी आशीष भारती ने किया। इस मौके पर शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी,अनुग्रह नारायण सिंह, इमामगंज डीसीपी अमित कुमार, डुमरिया के अंचलाधिकारी कौशर इमाम, मैगरा थाना प्रभारी दिनेश कुमार शाहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मैगरा थाना का स्थापना गया जिले के सुदरवर्ती और नक्सल क्षेत्र में मैगरा थाना का स्थापना किया गया था। नक्सल गतिविधि यहां पूर्व में थी। थाना स्थापना होने से नक्सली गतिविधि कमी आई है। आम नागरिकों के पुलिस सहायता और सुरक्षा प्रदान कर रही है।

उन्होंने कहा कि नया भवन बनने से पुलिसकर्मियों को काम करने में आसानी होगी और आम नागरिकों को भी बेहतर सुविधा मिलेगी।

मैगरा थाना प्रभारी दिनेश कुमार शाहित ने बताया कि नया भवन बनने से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और वे बेहतर तरीके से काम कर सकेंगे।

बता दें कि मैगरा थाना का स्थापना वर्ष 2015 में की गई थी। और पूर्व में मैंगरा पुस्तकालय भवन में जिसका नाम भारतीय कुटीर पुस्तकालय था, वहा पर संचालित थी।