Helicopter Controversy: हेलिकॉप्टर विवाद में बयानबाजी जारी, रविशंकर प्रसाद ने कही ये बड़ी बात
पटनाः बिहार में हेलिकॉप्टर को लेकर सियासत जारी है. बिहार सरकार इस मामले में चौतरफा घिरी है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, सुशील मोदी के बाद अब इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का भी बयान सामने आया है. बीजेपी से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने गुरुवार को कहा कि 'नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर खरीदें, एरोप्लेन खरीदें. इससे भारत घूमें या दुनिया घूमें, लेकिन 2024 में पीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है'. दूसरी ओर 'जाप' प्रमुख पप्पू यादव ने भी अपना बयान दिया है. उन्होंने भाजपा पर सवाल उठाए हैं. पप्पू यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर सुशील मोदी से सवाल पूछा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में कई- कई हेलीकॉप्टर की खरीदारी हुई, लेकिन सुशील मोदी को सिर्फ बिहार के नाम पर ही पेट दर्द क्यों होता है?
केंद्रीय मंत्री ने बोला हमला
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हेलिकॉप्टर खरीद में विपक्षी दल के निशाने पर आ गए हैं. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी (BJP) उन पर लगातार हमला बोल रही है. वहीं, बीजेपी से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने गुरुवार को कहा कि नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर खरीदें, एरोप्लेन खरीदें. इससे भारत घूमें या दुनिया घूमें, लेकिन 2024 में पीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 'नीतीश कुमार का अभियान तो गुजरात चुनाव में ही असफल हो गया. उनका अभियान सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने का था. गुजरात और हिमाचल चुनाव में तो उनका अभियान असफल हो गया. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने तो दोनों जगहों से अलग- अलग चुनाव लड़े. दोनों पार्टी एक साथ नहीं आ सकी. उन्होंने कहा कि 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी का मुख्यमंत्री बिहार बनेगा.'
पप्पू यादव ने किया ट्वीट
वहीं, 'जाप' प्रमुख पप्पू यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर सुशील मोदी से सवाल पूछा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में कई- कई हेलीकॉप्टर की खरीदारी हुई, लेकिन सुशील मोदी को सिर्फ बिहार के नाम पर ही पेट दर्द क्यों होता है? ठीक ऐसा ही सवाल डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी किया है. उन्होंने कहा कि 'बिहार ऐसा राज्य है जिसके पास खुद का प्लेन (जेट) या हेलीकॉप्टर नहीं है. इससे पहले राज्य सरकार जिन प्लेन या हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल करती थी, वो लीज पर थे. भारतीय जनता पार्टी को इस पर आपत्ति क्यों है?'