दरभंगा DMCH में इलाज करवा रहे कैदी ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया"
दरभंगा, 29 अक्टूबर 2023
दरभंगा जेल के वार्ड में इलाज करवा रहे कैदी ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। यह कैदी रैयाम थाना क्षेत्र के अपने ससुराल, सीता घरारी गांव का निवासी है। उसे टीबी रोग से पीड़ितता थी और ज्यादा परेशानी के कारण उसे जेल प्रशासन ने डरभंगा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (DMCH) के कैदी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती करवाया था।
इसकी भर्ती के दौरान, इलाज के दौरान कैदी ने पुलिस की नजर से बचकर फरार हो जाने का दृढ निश्चय किया। पुलिस अब इस कैदी की तलाशी में जुटी है और उसे पुनः कैद में लाने के लिए कठिन प्रयासरत है। लोकसंख्या के सुरक्षा के लिए पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।