सीतामढ़ी में दो अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत"
सीतामढ़ी, 29 अक्टूबर 2023
सीतामढ़ी जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। नानपुर थाना क्षेत्र के गौरीचट्टी गांव के पास, पैशन प्रो बाइक नंबर- बीआर 06 आर- 4356 की टक्कर से एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया। उसके जख्मों के इलाज के लिए दरभंगा ले जाने के क्रम में मौत हो गई।
दूसरी घटना में, कन्हौली थाना के बगहा गांव में स्थित कुंडी पोखर में डूबकर 31 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का पहचान बगहा गांव के गुनौर मुखिया के पुत्र उमेश मुखिया के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि उमेश कबाड़ खरीद-बिक्री का काम करते थे।
इन दो दुखद घटनाओं ने स्थानीय समुदाय में शोक और चिंता का सागर उत्पन्न किया है