मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना

बिहार के नावकोठी में मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना के तहत लाभुकों के जैन करने के लिए आम सभा का आयोजन किया गया है।
आयोजन के बारे में
◆ बिहार के प्रखंड के महेशवाड़ा, पहसारा पूर्वी, पहसारा पश्चिमी, नावकोठी एवं विष्णुपुर में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के अंतर्गत आम सभा का आयोजन सोमवार 20 मार्च 2023 को किया गया।
◆ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत 01 अप्रैल 2010 के पूर्व वैसे लाभुक जिन्हें इंदिरा आवास योजना का लाभ दिया गया परंतु उनका आवास अपूर्ण है या आवास अधूरे पड़े हुए हैं। उन्हें आवास पूर्ण करने के लिए बिहार सरकार ने सहायता राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है।
इस योजना के तहत किन-किन का हुआ चयन
◆ इस आयोजन में महेशवाड़ा में 65, पहसारा पूर्वी में 58, पहसारा पश्चिमी में 48, नावकोठी में 68 तथा विष्णुपुर में 56 लाभुकों के नाम अनुमोदन हेतु प्रस्ताव आया।
◆ आवास पर्यवेक्षक के जांचोपरांत लाभुकों को अपूर्ण आवास पूर्ण करने के लिए 50 हजार रूपए दो किस्तों में दिया जाएगा।
◆ इस आयोजन में मुखिया अजय सहनी, निभा देवी, दिनेश यादव, राष्ट्रपति कुमार, प्रभा देवी, आवास सहायक ललन कुमार, प्रवीण कुमार, अमन कुमार पंचायत सचिव मंटून पासवान, सुनील कुमार, राम विनय सिंह, शांति देवी,सीता देवी, सीमा देवी, रूकसाना खातुन आदि मौजूद थे।
इस आयोजन से मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के अंतर्गत जो राशि प्रदान की जाएगी उससे जिनके मकान अपूर्व या अधूरे पड़े हैं वह पूरे बनवा कर अपने खुद का मकान हो उनका यह सपना साकार हो जाएगा इस योजनाओं को पूर्व की योजना इंदिरा गांधी आवास योजना से जोड़कर दूरस्थ किया गया है ताकि इसका पूरा लाभ निचले तबके के लोगों को मिल सके।