नवादा में दवा स्टोर में लगी आग, सरकारी कागज और दवा जलकर खाक

नवादा में दवा स्टोर में लगी आग, सरकारी कागज और दवा जलकर खाक

नवादा, 24 अक्टूबर 2023: नवादा जिले के रोह प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को आग लग गई। आग शॉर्ट-सर्किट से लगी थी। आग से दवा स्टोर में रखे दवा, सरकारी कागज और अन्य सामान जलकर खाक हो गया।

आग की लपटें देखकर स्थानीय लोगों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

रोह थाना प्रभारी डॉक्टर नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। काफी दवाई जल गई है। वरीय अधिकारी को इस बात की जानकारी भी दे दी गई है।

आग लगने की घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। अधिकारियों ने बताया कि आग से काफी नुकसान हुआ है। आग से कितनी दवा जल गई है, इसका आकलन किया जा रहा है।

आग लगने की घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को आग लगने से पहले ही किसी तरह की निगरानी करनी चाहिए थी।