बिहार डीजीपी समेत 7 अधिकारियों को बीजेपी सांसद पर लाठीचार्ज मामले में राहत

बिहार डीजीपी समेत 7 अधिकारियों को बीजेपी सांसद पर लाठीचार्ज मामले में राहत

पटना, 22 सितंबर:

बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी समेत 7 अधिकारियों को लोकसभा की विशेषाधिकार हनन समिति के समक्ष तत्काल पेशी से राहत मिल गई है। इन अधिकारियों को 5 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया था। हालांकि, बाद में इन अधिकारियों को किसी भी समय बुलाया जा सकता है।

यह राहत बिहार सरकार की ओर से समिति को लिखे पत्र के बाद मिली है। पत्र में कहा गया है कि अधिकारियों ने समिति को अपना जवाब भेज दिया है। इसके बाद समिति ने अधिकारियों को तत्काल पेशी से राहत दे दी है।

इस मामले में लोकसभा की विशेषाधिकार हनन समिति ने बिहार के डीजीपी, पटना के डीएम, एसएसपी, सिटी एसपी मध्य, पटना सदर की तत्कालीन एएसपी और सदर एसडीएम को तलब किया था।

बता दें कि 2 जुलाई को बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव के खिलाफ लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल सहित भाजपा के अन्य नेताओं ने पटना में विरोध मार्च निकाला था। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इस घटना के बाद भाजपा ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया था कि पुलिस ने सांसद के साथ मारपीट की है।