रोहतास में दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

रोहतास में दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

रोहतास, 18 अक्टूबर 2023

 बिहार के रोहतास जिले में दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। डीएम नवीन कुमार और पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने जिले के विभिन्न जगहों पर तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

डीएम ने कहा कि रावण वध, दशहरा एवं विसर्जन जुलूस को लेकर सभी पदाधिकारी के साथ ब्रीफिंग की गई है। ड्यूटी के दौरान सभी लोग लगातार चौकस रहेंगे और भीड़-भाड़ वाले इलाकों के साथ संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी, ड्रोन कैमरा एवं वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से नजर रखी जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के सभी थानों में विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही, खुफिया विभाग की टीम भी लगातार सक्रिय है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे दुर्गा पूजा के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

बैठक में डीएम और एसपी ने सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करें और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी के अलावा अपर समाहर्ता, एसडीओ, एसडीपीओ, थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।