बैंक की 80 शाखाओं का एक साथ उद्घाटन

बैंक की 80 शाखाओं का एक साथ उद्घाटन
file photo

हाल ही में बिहार के दाउदनगर के भखरुआं बाजार रोड में नहर पुल के पास यूको बैंक के 80 वें शाखा का उद्घाटन किया गया। 

◆ इसके साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा देश में यूको बैंक की 50 शाखाओं का उद्घाटन किया गया। 

◆ जिसका लाइव प्रसारण  भी किया जिसको दाउदनगर स्थित शाखा में देखा गया।

◆ ऑनलाइन प्रसारण के बाद बैंक के पटना जोन के अंचल प्रबंधक धीरज पटवर्धन ने फीता काटकर दाउदनगर शाखा का उद्घाटन किया।

◆ बिहार के पटना जोन में चार नई शाखाएं खुली हैं।

◆ इन शाखाओं में औरंगाबाद जिले के दाउदनगर व अंबा के अलावे रोहतास जिले का बिक्रमगंज व सीवान का मैरवा शाखा शामिल है।

उद्देश्य

◆ इन शाखाओं का खोलने का प्रमुख उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही बैंक से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाना प्राथमिकता होगी। 

◆ इन शाखाओं के कर्मियों का पूरा प्रयास रहेगा कि सभी किसानों, महिलाओं ,अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को वित्तीय सहायता उपलब्ध किया जाए।

◆ लोगों तक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ पहुंचाया जाए। नए वित्तीय वर्ष में दाउदनगर शाखा को लक्ष्य दिया जाएगा।

 

निष्कर्ष : बैंकिंग को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से जो भारत सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है उनका लाभ शीला आम जनता तक पहुंचे उसके तहत ही इस प्रकार की शाखाओं को प्रदेश के अलग-अलग भागों में खोला जा रहा है ताकि आमजन जो कि सरकारी सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं उनका इन शाखाओं के माध्यम से पूर्ण रूप से सुविधाएं पहुंच सके। एक साथ 80 शाखाएं को खोलना अपने आप में उपलब्धि है जिसके लिए हार्दिक शुभकामनाएं