आरा में गाड़ी साइड करने के विवाद में 10 राउंड फायरिंग, पत्थरबाजी कर वाहनों को किया क्षतिग्रस्त
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में सोमवार की देर शाम रोड रेज को लेकर हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग व पत्थरबाजी की। जिसमें तीन गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए।
इधर,अभिषेक कुमार ने कहा कि उनके रिश्तेदार आनंद नगर मोहल्ले में अपनी तीन गाड़ियों के साथ आएं थे। उन लोगों ने मोहल्ले में ही कार को साइड में खड़ा कर दिया। तभी वहां के कुछ लोकल गुंडे हैं जो अपना दबदबा दिखाते हैं। वे वहां आ धमके और कहा कि गाड़ी को साइड कर लो।
जिसके बाद हम लोगों ने कहा कि ठीक है मैं गाड़ी साइड कर लूंगा। इसके बाद वे सभी चले गए। 5 मिनट बाद वो दोबारा वहां आए और जमकर तीनों गाड़ियों पर पत्थरबाजी की। पत्थर बाजी के कारण तीनों गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद हम लोग अपने घर के रेलिंग पर बैठकर चाय पी रहे थे। तभी उनलोगों ने 10 राउंड फायरिंग कर दी ।
बगहा में बाइक और साइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत
बगहा में बाइक और साइकिल की टक्कर में इलाज के दौरान साइकिल सवार की मौत हो गई। भैरोगंज थाना क्षेत्र के कपरधिका निवासी रमोद राम (50) साइकिल से कपरधिका नहर जा रहे थे। तभी अचानक टेंपो और बाइक आमने-सामने आ गए। बताया जा रहा है कि बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर साइकिल सवार को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजन बाइक सवार को पीएचसी भैरवगंज ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद GMCH बेतिया के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही रमोद राम की मौत हो गई। प्रभारी थाना अध्यक्ष भारत कुमार ने कहा कि शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।