बिहार बीजेपी ने जारी की नए जिलाध्यक्षों की सूची

बिहार बीजेपी ने जारी की नए जिलाध्यक्षों की सूची

◆ गुरुवार 9 मार्च 2023 को भारतीय जनता पार्टी बिहार कमेटी (BJP Bihar) ने अपने 45 संगठन जिलों के जिलाध्यक्षों की सूची को जारी कर दी है।

◆ इस बड़े बदलाव के पीछे की वजह लोकसभा 2024 चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) भी है लोकसभा चुनाव से पहले यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

 

इस बदलाव से जुड़ें हुए मुख्य बिंदु

◆ बीजेपी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अब बिहार में इन्हीं 45 जिलाध्यक्षों के कंधे पर आगामी चुनाव की जिम्मेदारी देकर विजय यात्रा का शुभारंभ करेगी।

◆ गौरतलब है कि संगठन चुनाव बीजेपी तीन महीने पहले से ही करा रही थी। उसी के आधार पर इन्होंने सभी जिलों के अध्यक्ष की सूची तैयार की है ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में यह सभी चुने हुए अध्यक्ष अपनी भूमिका का पूर्ण रूप से उपयोग कर सकें।

◆ ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस लिस्ट को आनन-फानन में तैयार किया गया है लेकिन अगर देखा जाए तो यह लिस्ट पूर्ण रूप से नियोजित भी है।

◆ इस लिस्ट में कई जगह नए चेहरों को मौका दिया गया तो कई पर पुराने चेहरे पर भरोसा जताया गया। 



भाजपा द्वारा जारी की गई बिहार जिला अध्यक्ष की सूची में सम्मिलित नाम इस प्रकार है

 पटना ग्रामीण से धर्मेंद्र कुमार,पटना महानगर से अभिषेक कुमार,बाढ़ से अरुण कुमार, गया से प्रेम कुमार चिंटू,अरवल से धर्मेंद्र तिवारी,जहानाबाद से अजय देव,भागलपुर से संतोष शाह,बांका से ब्रजेश मिश्र, नवगछिया से मुक्ति सिंह निषाद, लखीसराय से दीपक कुमार, मुंगेर से अरुण पोद्दार, गोपालगंज से संदीप गिरी, बगहा से उपेंद्र नाथ तिवारी, बेतिया से रूपक श्रीवास्तव

रक्सौल से अशोक कुमार पांडे,

मधेपुरा से दीपक कुमार,सुपौल से नरेंद्र ऋषि देव,नवादा से अनिल मेहता,नालंदा से रविशंकर प्रसाद,

मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार,सीतामढ़ी से मनीष कुमार,शिवहर से नीरज  कुमार सिंह,बेगूसराय से राजीव कुमार वर्मा,खगड़िया से शत्रुघ्न भगत,बक्सर से विजय कुमार सिंह,छपरा से रंजीत सिंह,कटिहार से मनोज राय,अररिया से आदित्य नारायण झा,कैमूर से मनोज जयसवाल,भोजपुर से दुर्गाराज,औरंगाबाद से मुकेश शर्मा,

जमुई से कन्हैया कुमार सिंह,

सिवान से संजय पांडे,मोतिहारी से प्रकाश अस्थाना,ढाका से राजेश तिवारी,शेखपुरा से सुधीर कुमार बिंद,

रोहतास से सुशील कुमार,वैशाली से प्रेम कुशवाहा,झंझारपुर से ऋषिकेश राघव,मधुबनी से शंकर झा

समस्तीपुर से उपेंद्र कुमार,

पूर्णिया से राकेश कुमार,

दरभंगा से जीवट सहनी,किशनगंज से सुशांत गोप,सहरसा से दिवाकर सिंह जिला अध्यक्ष चुने गए हैं।

जिस प्रकार से लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी ने यह दांव खेला है उसके सकारात्मक परिणाम भविष्य में जरूर देखने को मिलेंगे नए चेहरे और पुराने चेहरे को साथ में रखकर अनुभव और ऊर्जा का जो तालमेल इस सूची में दर्शाया गया है वह निश्चित तौर पर कारगर सिद्ध होगा बाकी हम सभी तो केवल यह कायस ही लगा सकते हैं अब क्या होना है या क्या नहीं होना है वह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन यह दाव जिस तरीके से लगाया गया है उसे लेकर चारों ओर चर्चा हो रही है।