"दरभंगा में एम्स के निर्माण पर राजनीति में गरमी, मंत्री संजय झा ने बीजेपी पर हमला किया"
दरभंगा, बिहार:
बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने दरभंगा में एम्स (आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) के निर्माण के मामले में बीजेपी पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सरकार की टीम ने जगह को रिजेक्ट किया है, जिससे काम ठप है। मंत्री झा ने कहा कि एम्स के लिए कंडिशनल ही सही, केंद्र सरकार को NOC (नॉन-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) देना चाहिए।
उन्होंने जारी रखते हुए कहा कि बिहार सरकार जमीन की निर्धारण प्रक्रिया को समाप्त करके समय पर अपना काम पूरा करेगी। साथ ही, उन्होंने बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर पर भी राजनीति करने का आरोप लगाया, कहते हुए कि उन्हें दिल्ली में अनशन करना चाहिए था।