बिहार के 6 मजदूरों को तमिलनाडु में बंधक बना घरवालों से वसूले रुपये

बिहार के 6 मजदूरों को तमिलनाडु में बंधक बना घरवालों से वसूले रुपये

जहानाबाद, 16 सितंबर 2023:

बिहार के जहानाबाद जिले के महबदा (सुरंगापुर) गांव के छह मजदूरों को तमिलनाडु में बंधक बना लिया गया है। इन मजदूरों के परिजनों ने जहानाबाद डीएम और एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

परिजनों की माने तो जितेंद्र कुमार, विनय कुमार, चितरंजन कुमार, अशोक कुमार, वाल्मीकि कुमार और पवन कुमार नाम के ये छह मजदूर 11 सितंबर को जहानाबाद से तमिलनाडु गए थे। 14 सितंबर को ईरोड जिले में पहुंचने के बाद उन्हें किसी दलाल ने बंधक बना लिया और उनके परिवारवालों से 20-20 हजार रुपये वसूले।

बंधक बनाए गए मजदूरों में से एक के परिजन मुकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उनके बेटे अशोक का फोन आया और उसने बताया कि उन्हें बंधक बना लिया गया है। अशोक ने बताया कि उन्हें मारपीट भी की जा रही है।

मुकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत जहानाबाद डीएम और एसपी से की है। उन्होंने आरोप लगाया कि दलाल ने उनके बेटे को धमकी दी है कि अगर उन्होंने पुलिस में शिकायत की तो उन्हें और ज्यादा मारपीट की जाएगी।

जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु पुलिस से भी संपर्क किया गया है

यह मामला बिहार में प्रवासी मजदूरों के शोषण का एक और उदाहरण है। बिहार से हर साल लाखों लोग रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में जाते हैं। इनमें से कई मजदूरों को दलालों द्वारा शोषण का शिकार होना पड़ता है।

दलाल की पहचान करने और मजदूरों को मुक्त कराने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।